राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को धयान में रख़ते हुए राजस्थान के 11 जिलो में धारा-144 लागु कर दी गयी है ।
ये 11 राज्य कोन कौनसे है ?
इन 11 राज्य की लिस्ट में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर , अज़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर , सीकर, पाली, नागौर शामिल है।
धारा144 में सरकार की लोगो से अपील:-
इन जिलों में सार्वजनिक स्थानो पर 5 से ज्यादा व्यक्तियो के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी है।
और साथ-साथ 5 से कम व्यक्ति होते है तो उनको मास्क पहनने तथा सामाजिक दुरी रखना अनिवार्य है।
सभी सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी है।
राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी इसे फॉलो करें बल प्रदशन के बजाय सरकार चाहती हैं कि इसे मेंटेन रखने में पब्लिक आगे बढ़कर कोपरेट करे।
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions please let me know