धार्मिक स्थल पर शराब-सिगरेट पीने पर खैर नहीं
कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोग घर से बाहर निकल कर घूमने जा रहे है. बहुत से लोग पहाड़ी इलाकों में गुमने पसन्द करते है. उत्तराखंड में बहुत से पर्यटक आते है पिछले कुछ दिनों से ऐसे बहुत वीडियो वायरल हुए है, जिनमे धार्मिक स्थानो पर हुडदंग मचाया जा रहा है. इन्ही हुडदंग को रोकने के लिए उतराखण्ड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है.
धार्मिक स्थलो की मर्यादा का उलंगन करने वालो के खिलाफ पुलिस एक्शन
जो लोग धार्मिक स्थल पर शराब पीते हैं, सिगरेट पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. स्पष्ट कर दिया गया है उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.अगर धार्मिक स्थल पर कचरा फैलाया गया, तो उन लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई जाएगी.
इस ऑपरेशन का मिशन क्या है?
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बारे में बताया है कि उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, सभी से अनुरोध है कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां की समृद्ध संस्कृति, माँ गंगा, और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें. तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है. ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए आज से पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है.
डीजीपी ने भी जानकारी दी कि कुछ दिनों में ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे एक अच्छा संदेश नहीं गया है. ऐसे में तीर्थ स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सख़्ती के साथ पुलिस ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करेगी.
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions please let me know