Rajasthan Forest Guard old paper in hindi
Q 1 . निम्नलिखित मे से किस प्रान्त में सीढ़ीदार खेती की जाती है
( A ) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) उतरप्रदेश
ANS. (C)
Q 2 . सामान्यत किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जाता है
( A ) ओसत साक्षरता स्तर
(B) खेलकूद में स्थान
(C) प्रतिव्यक्ति आय
(D) लोगो की स्वास्थ्य
ANS. (C)
Q 3 . भारत में लोकसभा में कितने सदस्य होते है
( A ) 1152
(B) 124
(C) 1234
(D) 545
ANS. (D )
Q 4. विश्व में मानव विकास सूचकांक के आधार पर निम्नाकित पड़ोसी देश की स्थिति भारत से बहतर हैं
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
Ans. ( D )
Q 5. निम्न में से कौनसा प्राणी भारत से विलुप्त हो चुका है
(A) सिंह
(B) चीता
(C) बाघ
(D) बघेरा
Ans. ( B )
Q 6. निम्न में से कौनसा राजस्थान का पर्वतीय स्थल है
(A) माउंट आबू
(B) मसूरी
(C) कोर्डकनाल
(D) गंगटोक
Ans. ( A )
Q7 . हरित क्रांति क्या है
(A) कृषि उत्पादन में वृद्धि
(B) खनिज उत्पादन में वृद्धि
(C) दूध उत्पादन में वृद्धि
(D) औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि
Ans. ( A )
Q 8. आधुनिक मानव "होमो सेपियंस" के सदस्यों को सर्वप्रथम कहा पर खोजा गया—
(A) दक्षिणी अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) इजिफ्ट
(D) मेसापोटामिया
Ans. ( B )
Q 9 . भारत का राष्ट्रीय पक्षी है—
(A) गोडावण
(B) मोर
(C) तोता
(D) तीतर
Ans. ( B )
Q 10 . सरिस्का कोनसे जिले में स्थित है
(A) अलवर
(B) बाड़मेर
(C) पाली
(D) सीकर
Ans. ( A )
Q 11. जैसलमेर तथा बाड़मेर में किसके लिए रिफाइनरी प्रस्तावित है—
(A) खनिज तेल
(B) वनस्पति तेल
(C) गेहूं
(D) बास
Ans. ( A )
Q 12. ऑक्सीजन में रासायनिक योग को कहते हैं
(A) चयन
(B) उपचयन
(C) संयोजन
(D) विस्थापन
Ans. ( C )
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions please let me know